विधायकों ने करोना की रोकथाम के लिए दिए 15-15 लाख रुपए
देहरादून। भाजपा के दो विधायकों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतुत अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। विधायक हरबंस कपूर और गणेश जोशी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।


विधायकों ने कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्य विकास अधिकारी को विधायक निधि से 15-15 लाख की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को अवमुक्त करने के लिए कहा है। विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना है और अपने देश को सुरक्षित बनाना है। मेरे इस प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के मरीजों के इलाज में जरूर कुछ न कुछ मदद मिलेगी। 31 मार्च तक लॉक डाउन है, पूरे देहरादून की जनता से अपील भी है कि जरूरत पर ही बाहर निकले, क्योंकि हम जितनी सावधानी बरतेंगे, उतनी जल्दी कोरोना से निजात पा सकेंगे।