देहरादून। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की याद में मंगलवार को नेशविला रोड स्थित अखिल गढ़वाल सभा के प्रांगण में हवन पूजन किया गया। यहां मौजूद समस्त परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने शहीद मेजर को फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तरुण चमोली, महेंद्र चमोली, मंडल अध्यक्ष विजय थापा, सुनील राणा, संतोष गैरोला, विरेंद्र असवाल, सिद्धार्थ मोगा, रितेश थापा समेत डंगवाल मार्ग वेलफेयर सोसायटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा सेना की ओर से कर्नल पृथ्वीराज रावत परिजनों से मिलने आवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद मेजर विभूति को सलामी दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार समेत कई राजनैतिक दलों के नेता व पदाधिकारियों ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी।
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की याद में गढ़वाल सभा में हवन पूजन आयोजित